गाजीपुर: हाईवे पर टहलते ग्रामीणों को बेकाबू कार ने रौंदा, 3 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 11:52 AM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना तीन लोगों की मौत हो गई।       

पुलिस के अनुसार वाराणसी-मऊ हाईवे पर गुरुवार भोर में तेज रफ्तार कार ने सडक पर टहलते लोगों को रौंद दिया। हादसे में मिठ्ठापारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव और दिवाकर की मौत हो गई। वहीं दो लोग मामूली चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन होने के चलते प्रतिदिन भोर में लोग इस पर टहलते हैं। गुरुवार की भोर हाइवे पर वाराणसी की ओर जा रही तेज गति कार अनियंत्रित होकर टहलते लोगों की ओर पहुंच गई। तीन लोगों को कार ने रौंद दिया, जिससे दो लोग सड़क पर जा गिरे जबकि एक विनोद कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार दाहिने तरफ डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static