निलंबित आईपीएस अधिकारी के ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:48 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः निलंबित आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी और चलन से बाहर हुए नोट रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक विश्वास महाजन ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और विनिर्दिष्ट बैंक नोट ( देयताओं की समाप्ति ) अधिनियम 2017 के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छापेमारी के दौरान कुमार के ससुर के आवास से चलन से बाहर किये गए नोट और बेनामी संपत्ति का दस्तावेज भी जब्त किया गया।

आय से अधिक संपत्ति के मामले के सिलसिले में विशेष सतर्कता इकाई के कर्मियों ने कुमार के आवास पर छापामारी की जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें 17 अप्रैल को निलंबित कर दिया। 19 अप्रैल को एसवीयू को कुमार के ससुराल वालों के स्वामित्व वाली एक बैंक लॉकर में 25 लाख रूपया नकदी का पता चला था।

लॉकर की चाभी निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर स्थित उसके ससुराल से बरामद की गई।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static