BSP सरकार में पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद पर केस दर्ज, फर्जी लाइसेंस से असलहा रखने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 05:15 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में बसपा सरकार में मंत्री रहे राम भुआल निषाद पर फर्जी लाइसेंस से राइफल रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है। निषाद पर आरोप है कि फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर उन्होंने शस्त्र लाइसेंस बनवाया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद जिलाधिकारी ने उन पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिए।

बता दें कि राम भुआल निषाद बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।  इस मामले में दारा निषाद ने 14 गस्त 2019 को फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण के मामले में जिलाधिकारी  राम भुआल निषाद की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे मंडल में जारी किए गए।

वहीं लाइसेंसों की जांच कराई तो पता चला कि जिस जिस क्रमांक नंबर से उन्होंने लाइसेंस बनवाकर राइफल खरीदी थी,वह फर्जी है।  इस मामले में पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static