अयोध्या में आतंकी विस्फोट मामला: 18 जून को नैनी सेंट्रल जेल में फैसला सुनाएगा कोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 11:14 AM (IST)

प्रयागराजः अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर पर 5 जुलाई, 2005 में हुए आतंकी विस्फोट मामले में कोर्ट 18 जून को फैसला सुनाएगा। फैसला प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में सुनाया जाएगा। स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चंद्र मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

गौरतलब है की रामजन्मभूमि पर 5 जुलाई, 2005 को 5 आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों, राकेट लांचर और ग्रेनेड आदि से आत्मघाती हमला किया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे और रामजन्मभूमि स्थल पर पहुंचने से पहले ही सभी को ​मार ​गिराया गया था। साथ ही आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद हमले की साजिश रचने और आतंकवादियों को हथियार, वाहन और दूसरी चीजें मुहैया कराने के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, हमले के 5 आरोपी डॉ. इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अजीज, आसिफ इकबाल और फारुख नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। सुरक्षा कारणों से मामले की पूरी सुनवाई नैनी जेल में ही की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static