BKU के नेता सहित 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज, नोएडा में एक प्लॉट को 3 बार बेचा

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 07:30 AM (IST)

Noida News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना, सुभाष चौधरी समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फिरौती के आरेाप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने, फिरौती मांगने समेत अन्य तरह के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि लखनऊ निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने नोएडा के सेक्टर-49 में अभय कुमार सिंह और कमल से 170 गज जमीन खरीदी थी और सौदा एक करोड़ 30 लाख रुपए में तय हुआ था, जबकि कमल जमीन को पहले ही दो लोगों को बेच चुका था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बात से अनजान अभय उनके चंगुल में फंस गया। आरोप है कि जमीन के एवज में कमल के बैंक खाते में 62 लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा कमल के कहने पर दलाल संदीप बैसोया और रेशा बैसोया के बैंक खाते में 9.40 लाख रुपए जमा किए गए। इसके अलावा चेक के माध्यम से कई लाख रुपए कमल के बैंक खाते में जमा किए गए।

BKU के नेता समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी, फिरौती के आरोप में मामला दर्ज
पीड़ित का आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी प्लॉट पर दो अगस्त को उस वक्त अपने साथियों के साथ पहुंचे जब वहां मजदूर काम कर रहे थे। आरोप है कि सुभाष चौधरी ने प्लॉट पर काम शुरू कराने के एवज में एक करोड़ 40 लाख रुपए मांगे और परियोजना को बंद करा दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 में कमल सिंह, उसकी पत्नी, मोहित, संदीप बेसौया, रेशा बेसौया, सुभाष चौधरी, पवन खटाना, भूरा गुर्जर, अभय सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static