ट्रेन में महिला सिपाही के साथ हुई दरिंदगी मामले में नया अपडेट, होश में आने के बाद बताया कितने लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 12:18 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ हुई दरिंदगी में नया अपडेट सामने आया है। लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़ित महिला सिपाही ने होश में आने के बाद बयान दिया है। उसने अपने बड़े अधिकारियों को बताया कि उस पर ट्रेन में 2 लोगों ने जानलेवा हमला किया था और वह उन दोनों को जानती भी नहीं है। वहीं यूपी STF ने दो संदिग्धों के वीडियो फुटेज भी जारी किए हैं। फुटेज मनकापुर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV का है। संदिग्धों में से एक दिव्यांग है। एसटीएफ ने हमलावरों को पकड़ने के लिए अब लोगों से मदद मांगी है। आरोपियों की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है और सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10-15 मिनट बाद महिला सिपाही पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद महिला सिपाही खून से लथपथ ट्रेन की सीट के नीचे मिली थी। उसके कपड़े भी अस्तव्यस्त थे और सीट के नीचे खून पड़ा था। जब लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचना और तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।  अस्पताल में 6 दिन बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला सिपही को तो बचा लिया, लेकिन अभी वह ज्यादा कुछ बोलने की हालत में नहीं है। लखनऊ केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर में अभी भी महिला भर्ती है। हालांकि, अब उसने अपने अधिकारियों को बताया कि 2 लोगों ने उस पर हमला किया था। मगर, सिर में चोट लगने की वजह से महिला सिपाही पूरी घटना नहीं बता पा रही है।

PunjabKesari

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद लिया था संज्ञान
आपको बता दें कि महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार रात 9 बजे स्पेशल बेंच गठित की और अपने सरकारी आवास पर मामले की सुनवाई की। बेंच ने घटना पर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा। इसके बाद सोमवार दोपहर फिर सुनवाई हुई थी।

PunjabKesari

यूपी STF ने आरोपियों की सूचना देने के लिए जारी किए 3 मोबाइल नंबर
इसके अलावा यूपी STF ने सूचना देने के लिए 3 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें STF एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है। वहीं यूपी STF ने दो संदिग्धों के फुटेज भी जारी किए है। फुटेज मनकापुर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV का है। संदिग्धों में से एक दिव्यांग है। हमलावरों को पकड़ने के लिए STF ने अब लोगों से मदद मांगी है। आरोपियों की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। उल्लेखनीय कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ महिला सिपाही सीट के नीचे मिली थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच STF को सौंपी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static