जौनपुर में अमर शहीद राजगुरु का मनाया गया 111वां जन्मदिन

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 04:21 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर शनिवार को कार्यकर्ताओं ने देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शिवराम राजगुरु का 111 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती तथा अगरबत्ती जलाया, दो मिनट का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी।

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवराम राजगुरु का जन्म महाराष्ट्र के पूना जिले के खेड़ा गाँव में 24 अगस्त 1908 को हुआ था। देश की आज़ादी की लड़ाई में ये शहीदे आज़म भगत सिंह व सुखदेव के साथ मिलकर काम करते थे।

उन्होंने कहा कि 1928 में लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए भगत सिंह , सुखदेव के साथ मिलकर अंग्रेज पुलिस अधिकारी जे पी सांडर्स की हत्या कर दी , अंग्रेजो ने तीनों महान क्रान्तिकारियो को फांसी की सजा सुनायी थी। उस समय राजगुरु ने कहा था ‘‘अपनी जिंदगी देकर देश के करोड़ों नर-नारियों को इस स्वर्ग के द्वार को खोल कर अपनी खूबसुरती की एक झलक अगर हम दिखा सके , तो बाकी काम तो वे स्वयं पूरा कर लेंगे।''

राजगुरु ने कहा था कि ऐसी हसींन मौत पर पछताने वाला मूर्ख ही कहा जाएगा। क्रान्तिकारियों के लिए तो सहादत ही मुंह मांगा वरदान है। तीनों महान क्रान्तिकारियो क्रमश: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी। इस अवसर पर धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय,अनिरुद्ध सिंह, दिशा व मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static