Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 11:51 AM (IST)

प्रयागराज: चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया है। इसे संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। आज पहले दिन देवी मां शैलपुत्री स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन व आशीर्वाद दे रही है। नवरात्र के पहले दिन आज प्रयागराज में शक्तिपीठ अलोप शंकरी समय समेत तमाम दूसरे देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
दर्शन-पूजन का यह सिलसिला आधी रात के बाद से ही शुरू हो गया था। शक्तिपीठ अलोप शंकरी में तो श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि वहां तिल रखने तक की जगह नहीं है। मंदिर परिसर के साथ ही बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। अलोप शंकरी ऐसी शक्तिपीठ है जहां देवी मां की कोई मूर्ति नहीं और यहां श्रद्धालु सिर्फ एक पालने की का दर्शन कर उसकी पूजा अर्चना करते है।
नवरात्र के पहले दिन आज इस शक्तिपीठ के गर्भ गृह को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। दो साल के बाद यह पहला मौका है, जब श्रद्धालु सामान्य रूप से दर्शन पूजन कर पा रहे हैं। दो सालों तक कोरोना की वजह से मंदिर का गर्भ गृह बंद रहता था। श्रद्धालुओं ने माता रानी से प्रार्थना की है कि देश की समस्याएं जल्द से जल्द दूर हो साथ ही साथ उनको रोजगार मिले बेरोजगारी दूर हो और महंगाई से भी निजात मिल सके।