VHP: चंपत राय बोले- ‘विश्वभर में हिन्दू धर्म के प्रति बढ़ रहा निष्ठा एवं सम्मान’
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 12:16 AM (IST)

कानपुर, VHP: श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थक्षेत्र न्यास (Teerth Kshetra Trust) के महामंत्री एवं विहिप (VHP) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय (Central Vice President Champatrai) ने शनिवार को कहा कि ‘जहां हिन्दू, वहां हम' के संकल्प के साथ विहिप कार्यकर्ताओं (VHP workers) को देश के कोने कोने में सम्पर्क कर सभी हिन्दुओं को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करना है।
दुनिया भर में हिन्दू धर्म के प्रति निष्ठा एवं सम्मान बढ़ रहा
सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय अर्द्धवार्षिक प्रान्तीय बैठक का उद्घाटन करते हुये उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा ‘‘ पिछले 60 सालों में ‘हिन्दू हम सब एक हैं' का मन्त्र कितने व्यापक रूप में पहुँचा, इन सब विषयों पर अभी हमें समीक्षा एवं विमर्श करना है। अभी तक चले हितचिंतक अभियान में लगभग 70 लाख हितचिंतक पूरे देश में बने, लगभग 68 हजार स्थानों पर विहिप का कार्य है। आगे अधिक से अधिक परिवारों से सम्पर्क किये जाएं, कार्य का विस्तार हो, परिवार का विस्तार हो, इस पर हमें जुटना है।'' उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हिन्दू धर्म के प्रति निष्ठा एवं सम्मान बढ़ रहा है, इस विश्वास को और मजबूत कर हिन्दुओं की समस्या के समाधान तथा संगठित एवं संस्कारित हिन्दू समाज के लिए, ‘जहाँ हिन्दू, वहाँ विश्व हिन्दू परिषद' के लक्ष्य के साथ कार्य आगे बढ़ना है। 2024 में विहिप के 60 वर्ष पूरे होने पर षष्टिपूर्ति संकल्प के रूप में बाल संस्कारशालाओं के माध्यम से युवा पीढि़यों को संगठित, संस्कारित, राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने की योजना बनी है।
यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में उतरे BSP सांसद, कहा- वह ऐसे चरित्र के व्यक्ति नहीं
राय ने कहा कि समाजिक विद्वेष को फैलाकर मतांतरण करवाने वाली शक्तियों से भी डटकर मुकाबला करते हुए, अलगाववादियों को हतोत्साहित करते हुए, उनपर अंकुश लगाकर विकासवादी एवं समरसता के भाव को स्थापित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय और अटल प्रताप सिंह समेत सम्पूर्ण प्रान्त समिति, सभी जिला समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात