एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो साफ है कि भाजपा ने बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी की हैः चंद्रशेखर

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:58 AM (IST)

अलीगढ़ः लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले हुए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह सही नहीं होते हैं। 2 दिन बाद रिजल्ट आ जाएंगे सब पता लग जाएगा, लेकिन अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो इससे साफ है कि भाजपा ने बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी की है।

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि भाजपा के जीतने से साफ हो जाएगा कि ईवीएम में बिल्कुल चोरी हुई है। ईवीएम द्वारा कमज़ोर लोग जो वोटों की ताकत रखते थे उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया गया है। वोटों से जो जनता राजा बनाती थी वो अधिकार उनसे छीन लिया है। 

ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के मुद्दे पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी बता सकते हैं उन्होंने ऐसे क्यों किया। बता दें कि चंद्रशेखर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम व रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में शामिल होने एएमयू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते उक्त बातें कहीं हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static