ट्रेन के अंदर बवाल! टीटीई पर महिला ने फेंकी गर्म चाय, यात्रियों में अफरा-तफरी, Viral video

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:12 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर दून एक्सप्रेस (13009) में बड़ा बवाल हो गया। हावड़ा से हरिद्वार जा रही इस ट्रेन के स्लीपर कोच में सीट विवाद को लेकर महिलाओं और टीटीई के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सीट विवाद से बढ़ा झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, स्लीपर कोच में कुछ महिलाएं जनरल टिकट लेकर बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर रही थीं। जब टीटीई दिवाकर मिश्रा ने उन्हें सीट खाली करने को कहा, तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बात बढ़ी तो उन्होंने टीटीई से धक्का-मुक्की कर दी। टीटीई ने आरोप लगाया है कि महिलाओं ने उनके चेहरे पर गर्म चाय फेंकी, शर्ट फाड़ दी और गले से सोने की चेन तोड़ ली। इस दौरान कोच में अफरा-तफरी मच गई।

चारबाग स्टेशन पर मचा हड़कंप
घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब ट्रेन चारबाग स्टेशन पर खड़ी थी। अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि तब तक किसी यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।

टीटीई की शिकायत पर जांच शुरू
टीटीई दिवाकर मिश्रा ने चारबाग जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी और आरपीएफ को स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे की अपील
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दून एक्सप्रेस हावड़ा से ऋषिकेश तक चलती है और चारबाग इसका प्रमुख स्टॉपेज है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट से यात्रा करें और किसी भी विवाद की स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) या जीआरपी की मदद लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static