आम्रपाली एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी! टिकट नहीं, लेकिन किस्मत थी साथ… चलती ट्रेन में महिला ने बेटी को दिया जन्म
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:27 PM (IST)

Etawah News: आम्रपाली एक्सप्रेस में सोमवार देर रात एक असामान्य लेकिन भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। अमृतसर से कटिहार जा रही ट्रेन में यह डिलीवरी इटावा स्टेशन पहुंचने से पहले हुई। मां और नवजात दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं।
चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा
चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय विमला अपनी सास सुनीता देवी के साथ ट्रेन में सफर कर रही थीं। रात करीब 10:30 बजे जब ट्रेन टूंडला स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी विमला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सास सुनीता देवी ने अन्य यात्रियों की मदद से रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।
इटावा पहुंचने से पहले ही हो गई डिलीवरी
हालांकि, ट्रेन के इटावा स्टेशन पहुंचने से पहले ही विमला ने बेटी को जन्म दे दिया। इसके बाद ट्रेन को रात 10:28 बजे इटावा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रोका गया, जहां पहले से तैयार टीम ने जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
रेलवे और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही डिप्टी स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ महिला कांस्टेबल, टीटीई अजय कुमार और अन्य रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक मां और नवजात को उतारकर एंबुलेंस में अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बिना टिकट कर रही थीं सफर
इस पूरे घटनाक्रम में एक चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला और उसकी सास के पास यात्रा टिकट नहीं था। वे पंजाब के सारंधी से कानपुर जा रही थीं। आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के अनुसार, इस मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
22 मिनट रुकी रही ट्रेन
डिलीवरी की प्रक्रिया और प्राथमिक उपचार के चलते आम्रपाली एक्सप्रेस इटावा स्टेशन पर करीब 22 मिनट तक रुकी रही और फिर रात 10:50 बजे अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गई।