ट्रेन में TTE से उलझी महिला टीचर पर अब RPF का शिकंजा, टीटीई एसोसिएशन के विरोध पर हुआ एक्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:34 PM (IST)

देवरिया: सोशल मीडिया पर वायरल गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई से उलझने वाली बेटिकट महिला शिक्षक खुशबू मिश्रा अब खुद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के शिकंजे में आ गई हैं। टीटीई से दुर्व्यवहार, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में RPF ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और महिला टीचर व उनके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

टिकट मांगने पर टीटीई पर भड़की थी महिला 
घटना 4 अक्टूबर की है। ट्रेन संख्या 18629 के एसी कोच में ड्यूटी पर तैनात टीटीई प्रकाश कुमार ने सीवान स्टेशन पर महिला से टिकट मांगा तो वह भड़क उठी और टीटीई से उलझने लगी। उसने टिकट दिखाने से इनकार करते हुए उसे धमकी दी। बाद में महिला ने ट्रेन से ही अपने परिजनों को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया।

महिला के परिजनों ने टीटीई को दी थी धमकी 
देवरिया स्टेशन पहुंचने पर महिला और उसके पिता सहित परिजनों ने टीटीई से हाथापाई और धमकी देते हुए जमकर हंगामा काटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिला टीचर टीटीई से कहती नजर आई— “सरकारी स्कूल की टीचर हूं, बेटिकट नहीं चलती, लेकिन तुम परेशान क्यों कर रहे हो।

टीटीई एसोसिएशन के विरोध के बाद RPF ने कसा शिकंजा 
सूत्रों के मुताबिक, मौके पर टीटीई ने महिला से ₹990 का बेटिकट चालान वसूला और मामला वहीं शांत करा दिया गया था। लेकिन टीटीई एसोसिएशन के विरोध के बाद अब इस घटना में पुलिस कार्रवाई शुरू हुई है। RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है, लेकिन महिला और उसके पिता के बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई तेज की जाएगी। वहीं, बिहार के बीईओ योगेंद्र बैठा ने कहा है कि यदि यह मामला कानूनी रूप से उनके संज्ञान में आता है तो विभागीय जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static