शव को कांधा देते युवक की पुलिस ने दबाई गर्दन, वीडियो वायरल- देवर भाभी की मौत मामले में नया अपडेट आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है। अंतिम संस्कार के दौरान यहां पर पुलिस का आमानवी चेहरा देखने को मिला है। दरअसल, शव को लेकर जा रहे युवक का एक पुलिस ने गला दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि परिजन अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थे इस दौरान पुलिस की कहासुनी हो गई। मामले को गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडीएम सिटी एमपी सिंह और एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा पहुंच कर मृतक के परिजनों को आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा की जा रही मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। हर संभव मदद की जाएगी।

आप को बता दें कि देर रात स्कूटी सवार देवर भाभी की कन्वेंशन सेंटर चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार देवर भाभी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुचीं। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गगन जोशी (25 वर्ष), पुत्र स्व. घनश्याम जोशी निवासी ओल्ड हैदरगंज, जोशीटोला, थाना बाजारखाला और रेखा जोशी (32 वर्ष), पत्नी मिथुन जोशी के रूप में हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि 12 घंटे बाद आरोप  डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static