बंदर ने फेंका जहर का पैकेट! गली में खेल रहे मासूम बच्चों ने चूरन समझकर खाया....एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 10:32 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बंदर द्वारा फेंका गया जहर खाने से 2 साल के बच्चे आतिफ अली की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के साथ-साथ उसके 4 वर्षीय भाई राहत अली और 5 वर्षीय पड़ोसी मन्नत ने भी वही जहर खाया था, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बंदर द्वारा फेंके गए जहर के पैकेट से बच्चे की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार को वजीरगंज इलाके के बगरैन कस्बे में हुई। जहां के निवासी गुड्डु अली के दो बेटे आतिफ अली व राहत अली और पड़ोसी तहसीम की बेटी मन्नत घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे। परिजनों के मुताबिक, एक बंदर ने जहर की पुड़िया फेंक दी और बच्चों ने बिना किसी संदेह के उसे खा लिया। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। गुड्डू अली तुरंत दोनों बेटों को बिसौली के निजी अस्पताल ले गए, जहां आतिफ की मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे राहत और मन्नत की हालत में इलाज के बाद सुधार हुआ है।

'पूरे मामले की जांच के बाद ही की जाएगी कोई कार्रवाई'
वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पैकेट में संभवत: कोई तेज कीटनाशक था, जिसका इस्तेमाल फसलों में किया जाता है और बच्चों ने इसे 'चूरन' समझ लिया। बिसौली एसडीएम कल्पना जयसवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस जांच कर रही है कि जहर कहां से आया। उन्होंने कहा कि हमने अपनी टीम भी इसमें लगा दी है, ताकि सच्चाई का पता चल सके। पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static