इंग्लैंड की नागरिकता, हिंदुस्तान में इस्लाम को बढ़ावा:.. मौलाना शमशुल हुदा पर FIR, मदरसे-NGO का रजिस्ट्रेशन रद्द
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:52 PM (IST)
Santkabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक अहम जांच के बाद कार्रवाई की गई है। यहां स्थानीय पुलिस ने मौलाना शमशुल हुदा खान के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के तहत एफआईआर दर्ज की है, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) द्वारा तैयार की गई विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में पाया गया है कि मौलाना शमशुल हुदा खान, जिन्होंने 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ली थी, उन्होंने भारत में इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए अनधिकृत तरीके से विदेशी फंड जुटाया। इस दौरान आरोप है कि उन्होंने मदरसों को चलाने और धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान की कट्टरपंथी संगठनों और मौलानों से संपर्क
बयान के अनुसार, उनके द्वारा चलाए जा रहे मदरसों और एनजीओ जिसमें रजा फाउंडेशन भी शामिल है की मान्यता रद्द कर दी गई है। साथ ही, संतकबीरनगर व आजमगढ़ में उनके दो मदरसों का पंजीकरण भी निरस्त किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि मौलाना शमशुल हुदा पाकिस्तान की कट्टरपंथी संगठनों और मौलानों से संपर्क में रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उनके जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के संदिग्ध नेटवर्क से भी संबंध पाए गए हैं।
स्थानिय अधिकारियों ने बताया है कि ये सभी तथ्य मदरसों के संचालन, विदेशी फंडिंग व धार्मिक प्रचार-प्रसार में संदिग्ध गतिविधियों की ओर संकेत करते हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से राज्य स्तर पर मदरसों और धार्मिक संस्थाओं की वित्तीय पारदर्शिता पर भी सवाल उठते हैं। अब आगे की प्रक्रिया में पुलिस और ilgili एजेंसियाँ फंडिंग स्रोतों, लेन-देनों व संबंधित सहयोगियों की गहरी पड़ताल कर रही हैं। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि क्या इन गतिविधियों से सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो रहा था।

