सिंचाई विभाग के लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 01:19 PM (IST)

मेरठः तमाम कोशिशों के बावजूद प्रशासन भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। ताजा मामला मेरठ जिले का है। जहां पेंशन के कागज आगे बढ़ाने की एवज में एक लिपिक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक मामला सिंचाई विभाग का है। यहां कुछ दिन पहले एक कर्मचारी सत्यप्रकाश शर्मा रिटायर्ड हुए थे। अब उनकी पेंशन के मानदेय तय करने के लिए उन्हें अपनी पेंशन के कागज आगे बढ़वाने थे, लेकिन सिंचाई विभाग का ही सहायक लिपिक इसकी एवज में उनसे 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। सत्यप्रकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाते हुए इस रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों सिंचाई विभाग के ऑफिस से पकड़ लिया। 

जिसके बाद लिपिक को पुलिस के हवाले कर दिया। अब आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static