Gorakhpur: 'जनता दर्शन' में लोगों से मिले सीएम Yogi Adityanath, 500 लोगों की समस्याएं सुन दिया समाधान का आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 02:16 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लगातार दूसरे दिन रविवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित 'जनता दर्शन'  (Janta Darshan) के दौरान लगभग 500 लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM) ने जरूरतमंद लोगों को आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा, उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार (Government) इसे सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रही है। सीएम योगी (CM Yogi) ने उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों (Police Officer) को उनकी शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक निवारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

PunjabKesari

सीएम योगी ने एक-एक कर सभी लोगों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने आगंतुकों के प्रार्थना पत्र एकत्रित करते हुए उनकी एक-एक कर सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और साथ ही उनके शीघ्र व संतोषजनक निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को रेफर किया। लोगों से बातचीत के दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री को अपनी आर्थिक समस्या बताई और उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को सभी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उसकी पात्रता के अनुसार आवश्यक पेंशन योजना का लाभ भी दिया जाए।

PunjabKesari

सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए निर्देश
कई महिलाएं जनता दर्शन में आवास की गुहार लगाने पहुंची थीं। नगर क्षेत्र की एक महिला ने जब सीएम योगी से कहा कि उसके पास न तो घर है, न जमीन, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने आवास सुविधा से वंचित सभी पात्र लोगों के लिए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

PunjabKesari

योगी ने लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी दिए निर्देश
आपको बता दें कि इसके साथ ही कई लोगों ने मुख्यमंत्री से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। सीएम ने उन्हें प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर इलाज में हुए खर्च का आकलन पूरा कराने को कहा ताकि राशि जारी की जा सके। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि पैसे के अभाव में किसी के इलाज में बाधा नहीं आएगी और पूरी आर्थिक मदद की जाएगी। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस से जुड़े मामलों में सभी प्रकरणों में त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने महिलाओं के साथ आए बच्चों को चॉकलेट भी दी, उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें आशीर्वाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static