CM योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से हो रहीं भर्तियां, पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 07:32 AM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से भर्तियां हो रही हैं। शुक्रवार को यहां लोक भवन (मुख्‍यमंत्री कार्यालय) में आयोजित एक समारोह में चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि लखनऊ, बुलंदशहर, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत सभी मंडलों से आबकारी आरक्षियों की नियुक्ति हुई, जो इस बात का द्योतक है कि हमारी सरकार में सारी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं और अब बिना सिफारिश के आधार पर योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जा रही है।

जेसीबी चोरी मामले में आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को निगम की सफाई मशीन ( जेसीबी ) चोरी होने के मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि नगर निगम की सफाई मशीन चोरी हो गई थी...

कक्षा- 2 की छात्रा को कमरे में बंद कर चले गए टीचर, 7 शिक्षक और 1 कर्मचारी सस्पेंड
बुलंदशहर: शिक्षकों और कर्मचारियों की लापरवाही से सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाली कक्षा दो की एक छात्रा को क्लास रूम में बंद करने का एक और मामला सामने आया है,

सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, बोले- न किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे
मेरठः मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने से पहले यह स्पष्ट कर दिया है कि वह न किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे।

यूपी में बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ काम कर रहा PFI, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस व जांच एजेंसियां कानपुर में भी पीएफआई कनेक्शन की तलाश में जुटी हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में CM योगी के खिलाफ दायर याचिका खारिज, याचिकाकर्ता को लगाया 5 हजार रुपये का जुर्माना
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वर्ष 2018 में राजस्थान के अलवर जिले में चुनाव अभियान के दौरान कथित आपत्तिजनक भाषण देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश पारित करने के अनुरोध वाली याचिका 

सकीना बनी प्रिया; सनातन धर्म अपनाकर कर ली हिन्दू युवक से शादी, बोली- अब मिला सुकून...
महाराजगंज: कहते हैं कि मोहब्बत के सामने धर्म और मजहब की दीवारें भी टिक नहीं पातीं है। ऐसा ही कुछ यूपी के महाराजगंज जिले में दे...

यूपी में 10 से 12 फरवरी को होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, दुनियाभर के निवेशकों को किया जाएगा आमंत्रित
लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2023 की तैयारी महीनों से चल रही थी। जिसके आयोजन की तारीख अब योगी सरकार ने तय कर दी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2023 10 से 12 फरवरी को होगा। 

औरैयाः शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, फरार आरोपी अश्वनी सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया में टेस्ट में फेल होने पर एक दलित छात्र को टीचर अश्वनी सिंह ने इतना पीटा कि ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सपा पर बरसे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, कहा- अपराधियों के सरगना अखिलेश
झांसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी में बड़ा बयान दिया है। पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static