प्रचार पर बैन के बाद आज अयोध्या पहुंचे योगी, दलित के घर तरोई की सब्जी के साथ खाई रोटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:36 PM (IST)

अयोध्याः लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने बजरंगबली के मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं आज वह अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने एक दलित के घर खाना खाया।

खाने में उन्होंने तरोई की सब्जी और रोटी खाई। मुख्यमंत्री योगी से मिलकर परिवार काफी उत्साहित नजर आया। घर के बच्चों और अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद योगी हनुमानगढ़ी के दर्शन और पूजा करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह से निजी है। उनका उद्देश्य सिर्फ मंदिरों में दर्शन करना और संतों से मुलाकात करना है। इस दौरान कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं की जाएगी। 

PunjabKesariगौरतलब है कि योगी ने 'अली-बजरंगबली' वाला बयान देने के अलावा भारत की सेना को 'मोदी जी की सेना' कहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को योगी पर जनसभा या प्रेसवार्ता करने पर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static