CM योगी ने नगर निगम के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक, पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 04:12 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न परियोजनाओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और मंडल आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। लोकभवन में चल रही इस बैठक में पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाए जाने पर चर्चा हुई।
PunjabKesari
बता दें कि पालीथीन रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महीने भर के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी प्रभारी मंत्री जिलों में सफाई की चेकिंग करेंगे। जिसके चलते सभी जिले में 23 से 30 जून तक सफाई की चेकिंग कराई जाएगी। इतना ही नहीं बैठक में नगर विकास विभाग को 30 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

इस बैठक में सीएम योगी के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। इसके साथ ही सभी कमिश्नर, नगर आयुक्त और जल निगम के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता अभियान को लेकर सभी नगर आयुक्त और कमिश्नर को दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं गोवंश संरक्षण को लेकर कान्हा उपवन की सुविधाओं के बढ़ाए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static