इटावा सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, घायलों को समुचित इलाज के दिए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:30 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें जिसमे बस चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 19, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बस लखनऊ को जरी रही थी इसी दौरान रास्ते में किसी कारण बस खराब हो गई जिसकी वजह से चालक और परिचालक उसके ठीक कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि परिचालक और डीसीएम का कंडक्टर घायल हो गया।