CM योगी ने मुरादाबाद दुर्घटना पर जताया शोक, मृतक आश्रितों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 02:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुरादाबाद में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि यूपी में मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे के बीच ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 11 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तड़के लगभग 8 बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित बिलारी सर्किल में हुसैनपुर पुलिया नानपुर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद की ओर से यात्रियों से भरी एक प्राईवेट बस को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक टकरा गया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल हादसे की चपेट में आए लोगों की संख्या अभी बढ़ने भी सकती है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static