CM योगी ने आंबेडकर जयंती और बैसाखी की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 10:10 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती और बैसाखी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने जारी बधाई संदेश में कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गाें को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन दलित तथा उपेक्षित वर्गाें के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डॉ. आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बता दें कि दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक है। नई फसल की कटाई से जुड़ा यह त्योहार हमारे देश की समृद्ध कृषक परम्परा और संस्कृति का परिचायक है। यह दिन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े उत्साह से अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है। ये सभी त्योहार नव वर्ष के आगमन के प्रतीक हैं। 10वें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की थी। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि हर्ष और उल्लास का पर्व बैसाखी सभी के जीवन में समृद्धि और प्रसन्नता लाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static