काेराेना से निपटने के लिए CM योगी ने  प्रदेशवासियाें काे दी ट्रूनेट मशीन की सौगात

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 06:25 PM (IST)

लखनऊ: काेराेना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 75 जिलों में ट्रूनेट मशीन की सौगात दी है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दाैरान सीएम ने बताया कि  जब प्रदेश में काेरोना का पहला केस आया था तो जांच की सुविधा नहीं थी। तब हमें मरीजाें के इलाज के लिए दिल्ली सफदरगंज अस्पताल भेजना पड़ता था। अब हमारे पास जांच के पर्याप्त उपकरण मौजूद हैं। 

मुख्यमंत्री याेगी ने बताया कि आज प्रदेश के 23 सरकारी लैब में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक जांच कर रहे हैं। ट्रूनेट मशीन भले ही छोटी है लेकिन बहुत उपयोगी है। हम हर चुनौतियों से लड़ रहे हैं। प्रदेश के पास कोरोना से निपटने के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। हम कोरोना की चैन को तोड़ रहे हैं। 

इस दाैरान याेगी ने कहा-

  • ट्रूनेट मशीन एक दिन में 20-25 लाेगाें की जांच कर सकती है।
  • जहा लापारवाही हुई वहां कोरोना केस बढ़े।
  • हमारे पास आज सब कुछ मौजूद है।
  • 23 करोड़ जनता के लिए हम खरे उतरे हैं।
  • यूपी के अस्पतालों में 1 लाख बेड मौजूद।
  • प्रदेश में हम कोरोना की चैन को तोड़ रहे।
  • हमारा प्रयास है कि काेविड-19 में आए सभी मरीज को सारी सुविधाएं जैसे- भोजन, पानी, साफ सफाई मिले। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static