गाजीपुर में रोजगार मेले का CM योगी ने किया उद्घाटन, भाषण के दौरान हूटिंग का हुए शिकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 06:50 PM (IST)

गाजीपुरः गाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले का भी उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं का देश भारत है। जिसमें 7 करोड़ नवजवान यूपी के हैं। इन नौजवानों को स्वावलंबी बनाकर हम उत्तर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने का सपना साकार करेंगे।

वहीं सीएम के भाषण के दौरान शरारती तत्व हूटिंग करते रहे, लेकिन सीएम के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं में उत्साह देखा गया। मुख्यमंत्री के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

इसके बाद सीएम योगी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। वह जिले में 29 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static