योगी ने अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक, कहा- आजीवन मां भारती की करते रहे हैं सेवा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 01:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जेटली का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जेटली जी छात्र जीवन में ही बीजेपी से जुड़े, आपातकाल के खिलाफ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ मां भारती की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
PunjabKesari
बता दें कि, शनिवार को अरुण जेटली का एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। यहां कई सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static