CM योगी एक बार फिर पहुंचे कोरोना संक्रमित के घर पहुंचे, पूछा- कोरोना किट मिली या नहीं ?...

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:30 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मथुरा पहुंचे ।  वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा जहां उन्होंने पहले लंच किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम योगी का स्वागत किया गया। लंच के बाद जिला प्रसाशन में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम की जगह जिला अस्पताल के निरीक्षण की बात कही । निरीक्षण की बात सुन अधिकारियों के पसीने छूट गए और देखते ही देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जिला अस्पताल पहुंच गया। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजो व उनके तीमारदारों से बात की ओर उन्हें पूरी मदद का भरोसा जताया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्रीसीएमएस से मरीजो के तीमारदारों का भी विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
सीएम पहुंचे कोरोना संक्रमित परिवार से मिलने पहुंचे घर
बता दें कि कोविड कमांड सेंटर निरीक्षण के बाद सीएम योगी पत्रकारों से मुखातिब हुए इसके बाद सीएम योगी स्थलीय निरीक्षण के लिए डैम्पियर नगर पहुंच गए,।  डैम्पियर नगर में  कोविड-पॉजिटिव और होम आइसोलेट मरीज छोटेलाल माहेश्वरी के घर के पास कंटेंटमेंट ज़ोन पहुंचे अधिकारियों से स्थिति जाना। डैंपियर नगर के रहने वाले छोटेलाल माहेश्वरी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके बेटे अजय माहेश्वरी से बात की। मुख्यमंत्री ने अजय माहेश्वरी से पूछा, आपको कोरोना किट मिली या नहीं? इस पर अजय ने कहा कि उनको किट मिली हैं और घर को सैनिटाइज भी किया गया है। इस पर सीएम ने संतोष जताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static