Gorakhpur में CM योगी ने लगाया जनता दरबार, 500 लोगों की सुनी समस्याएं...भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 12:38 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में आए है। आज यानी गुरुवार सुबह जहां पर सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया है और जनता की समस्याएं सुनी है। जनता की समस्याएं सुनने के बाद सीएम योगी ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि, जल्द से जल्द इन लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएं। साथ ही उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन को लोगों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
बता दें कि गोरखपुर में अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने हमेशा की तरह जनता दरबार लगाकर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर जनता दरबार लगाया। सीएम के जनता दर्शन के दौरान 500 लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताई। सीएम ने सब लोगों की समस्याएं सुनी। कुछ महिलाएं इस दौरान जमीनी विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पहुंची थी। उनकी की जमीनों पर कब्जा किया गया था।
CM योगी ने अधिकारियों को किया निर्देशित
सीएम योगी ने उन लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भू माफिया अवैध कब्जा न कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाया जाए। सीएम योगी ने कहा कि, जमीनों पर कब्जा करने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इत्मीनान से उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें कि कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की जुर्रत न कर आए। जमीन के आपसी विवाद के मामलों में उन्होनें पक्षों के बीच काउंसलिंग करने और तदुपरांत यथोचित विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा और कोई भी अपनी समस्या को लेकर चिंता न करें।
CM योगी ने बच्चों को दिया आशीर्वाद
सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन के दौरान वहां पर बच्चे भी आए थे। लोगों की समस्याएं सुनते वक्त मुख्यमंत्री की नजर एक महिला के साथ आए बच्चे पर पड़ गई। उन्होंने बच्चे को दुलारा तो वह खूब खुश हो गया। फिर, सीएम व बालक भाव विह्वल होकर एक दूसरे के साथ खेलने लगे। कुछ देर दुलारने के बाद मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट गिफ्ट कर आशीर्वाद दिया।