CM योगी ने लगाया जनता दरबार: लोगों की सुनी फरियादें...अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 03:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में तैनात अधिकारी लोगों की फरियाद को गंभीरता से सुनें और उनकी शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

PunjabKesari

ये भी पढे़ं...
पेट में भूरे रंग का पदार्थ...कलाई पर चोट के निशान, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

CM योगी ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
जनता दर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसमें रायबरेली, उन्नाव, बहराइच, सीतापुर कई अन्य जिलों के लोग शामिल थे। CM ने भी पूरी गंभीरता से उनकी बातों को सुना और अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए। जनता दर्शन में पहुंचे कई लोगों ने अपने इलाज को लेकर CM से सरकारी मदद की अपील की। योगी ने भी उन्हें तत्काल राहत के लिए आश्वस्त किया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जो जमीन पर कब्जे को लेकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। इस पर CM योगी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह आपराधिक घटनाओं की शिकायत पर भी CM ने जिलाधिकारी को मामला संज्ञान में लेने और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।        

PunjabKesari

ये भी पढे़ं...
दरबन झील को पर्यटन क्षेत्र बनाने की मुहिम, सफाई के लिए खुद झील में उतरे DM व अन्य अधिकारी


'सभी जिलों में अधिकारी लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें और तुरंत कार्यवाही करें'
कुछ लोगों ने नियुक्ति से संबंधित समस्याओं को CM से साझा किया तो कुछ ने जिलों में अपनी शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई न किए जाने की बात कही। इस पर CM योगी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी जिलों में अधिकारी लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें और तुरंत कार्यवाही करें। कुछ लोग ऐसे भी थे, जो परिजनों के गम हो जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सब की बात सुनी। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि परेशान मत होइए, हर मामले में प्रभावी कार्रवाई कराई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static