भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी का एक्शन जारी, खनन विभाग के 5 अफसरों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 01:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी अफसरों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने खनन विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपी 5 अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इनमें शामली और कौशांबी में तैनात रह चुके दो सहायक भू वैज्ञानिक, हमीरपुर में तैनात रह चुके एक भू वैज्ञानिक और देवरिया में तैनात रह चुके खान निरीक्षक व सहायक भू वैज्ञानिक शामिल हैं।

इन पर आरोप है कि शासकीय नियमों को ताक पर रखकर ये अवैध खनन कराने में शामिल थे। इन पर निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने और पट्टा नवीनीकरण कराने के मामले में आरोप लगे हैं। सीएम ने मामले में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के वरिष्ठ वेधन अभियंता सुधीर दुबे को इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए है।
  PunjabKesariCM ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है। डॉ एदल प्रसाद,मुईनुद्दीन,पंकज सिंह,विजय कुमार मौर्य,इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static