जौनपुर में CM योगी का नहीं चला जादू, भाजपा प्रत्याशी की जमानत हुई जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 07:36 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशियों समेत 14 की जमानत जब्त हो गई । मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में पहली बार कमल खिलाने की भाजपा की सारी कवायद फेल हो गयी । सपा और निर्दल प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बची। उधर बसपा उम्मीदवार की भी जमानत जब्त हो गयी। भाजपा की करारी हार ने जहां दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की जनसभा पर पानी फिर गया वही दोनो डिप्टी उप मुख्यमंत्रियों और नगर विधायक एवं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की जिले में लोकप्रियता पर सवालिया निशान लग गया।

मल्हनी विधानसभा उप चुनाव कुल तीन लाख 65 हजार 13 मतदाता है जिसमें से दो लाख सात हजार 89 मतदाताओ ने अपने मतो का प्रयोग किया था। आज मतगणना में सपा प्रत्याशी लकी यादव को 73 हजार 384 वोट मिला, निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को 68 हजार 780 मत मिला। भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह को 28 हजार 803 और बसपा के जेपी दुबे को 25 हजार 168 वोट मिला जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरू के खाते में मात्र 2868 मत आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static