Santkabirnagar Flood : सरयू के तटवर्ती गांवों के विस्थापन की योजना पर CM योगी ने मांगे सुझाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 10:16 PM (IST)

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि सरयू नदी की बाढ़ से प्रतिवर्ष प्रभावित होने वाले दो दर्जन तटवर्ती गांवों को विस्थापित करना ही उनकी समस्या का स्थायी हल प्रतीत हो रहा है। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने आये योगी ने सरयू नदी और बांध के मध्य बसे गांवों को अन्यत्र बसाने की योजना पर जिलाधिकारी से सुझाव मांगे हैं।
PunjabKesari
एमबीडी बांध के दक्षिण में बसे दो दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित
मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त जिलों के हवाई निरीक्षण के क्रम में संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील अंतर्गत सरयू (घाघरा) नदी की बाढ़ से घिरे गांवों का हवाई सर्वे करने के बाद जिला प्रशासन से संवाद करते हुए बाढ़ की समस्या से लड़ रहे लोगों के विस्थापन पर सुझाव मांगा। विदित हो कि सरयू नदी जब अपना विकराल रूप धारण करती है तो एमबीडी बांध के दक्षिण में बसे लगभग दो दर्जन गांव बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं। इससे हर साल जन धन की व्यापक हानि होती है।       

भिखारीपुर गांव का अस्तित्व समाप्त
योगी जब गुरुवार को ग्राम छपरा मगर्बी में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे तो उन्होंने बाढ़ की समस्या का स्थायी हल ढूंढने का भरोसा लोगों को दिलाया। उन्होंने कहा कि एमबीडी बांध और नदी के मध्य बसे गांवों को बांध के उत्तर बसाया जा सकता है। इस बाबत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से सुझाव देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि 2013 में सरयू नदी की चपेट में आए भिखारीपुर गांव का अस्तित्व समाप्त हो चुका था। उक्त गांव के परिवारों को बांध के उत्तर राम जंगला में बसाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static