योगी ने बटेश्वर में किया वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन, अटल जी अमर रहें के गूंजे नारे

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 04:08 PM (IST)

आगराः सीएम योगी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने यमुना किनारे बने मंदिर में पहले पूजा अर्चना की। जिसके बाद रानी घाट पर मंत्रोच्चारण के बीच अटल जी की अस्थियां यमुना में प्रवाहित की। इस दौरान उनके साथ अटलजी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी मौजूद थे। वहीं अटल जी अमर रहें के नारे भी लगाए गए। 

अस्थि विसर्जन के बाद योगी जैन धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल  हुए। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी का जीवन देश के लिए समर्पित रहा। मैं जहां भी अस्थि विसर्जन के लिए गया हूं, वहां बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती है, बटेश्वर का विकास तब तक आकार लेने लगेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static