नोएडा में ‘कॉफी विद कलेक्टर'' कार्यक्रम शुरू, प्लाज्मा दान के लिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 10:32 AM (IST)

नोएडा: कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट के सभागार में बृहस्पतिवार को कॉफी पी और उनका उत्साह बढ़ाया।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्लाज्मा दान करने वालों का उत्साह बढ़ाने और कोरोना वायरस को हराने वाले अन्य लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘कॉफी विद कलेक्टर' कार्यक्रम आरंभ किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में छह प्लाज्मा दानदाताओं के साथ कॉफी ग्रहण करते हुए विधिवत रूप से की गई।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं, उन्हें आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static