SIR में गड़बड़ी की मिली शिकायत, सांसद धर्मेंद्र यादव ने DM को सौंपा ज्ञापन...लगाए आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:40 PM (IST)

आजमगढ़ ( शुभम सिंह ):  यूपी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। सांसद ने आरोप लगाया है कि SIR अनियमिता की शिकायतें मिल रही है।

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आयोग ने दो फार्म दिया एक सबूत तौर पर अपने पास रखने के लिए और एक जमा करने के लिए जो कि लोगों को नहीं दिया जा रहा है तो कुछ जगह पर BLO भेदभाव कर रहे हैं लोगों के साथ। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है 9 दिसंबर को जो सूची आएगी जो आज मतदाता सूची है 2025 की वही ड्राफ्ट आना चाहिए । किसी के साथ भेद भाव न हो, बिना  मतलब का वोट  काटा ना जाए, बिना मतलब का तकनीकी कारण दिखा करके हमारे वोटरों का हैरेसमेंट  न किया जाए।

दिनेश लाल यादव निरहुआ पूर्व संसद को लेकर कहा की बड़ बोले लोगों की बातों पर मुझे कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहीं पर उन्होंने ब्रह्मा को भी चुनौती दी थी । धर्मेंद्र यादव ने कहा हम लोग अपने नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाज में हो रहे अत्याचार भेदभाव जातिवाद के खिलाफ समाज में हम लोग अपने उत्तर प्रदेश की जनता के बीच में है ।

बीजेपी केवल प्रोपेगेंडा चलती- धर्मेंद्र
उन्होंने कहा कि बीजेपी की आप लोग बातें क्यों नहीं सुनते हो जो कहा था कि 2 करोड़ रोजगार हर साल देंगे महंगाई कम करेंगे रुपया को डॉलर के बराबर ले जाएंगे ,जो कि आज तक नहीं हुआ । बीजेपी केवल प्रोपेगेंडा चलती है , संवैधानिक और सामाजिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके बीजेपी जीतती है ।  उत्तर प्रदेश में अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो बीजेपी समाजवादी पार्टी के सामने कहीं नहीं टिकेगी क्योंकि यही बीजेपी कह रही थी 400 सीट लाएंगे, पर क्या दावा पूरा हुआ ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static