SIR में कहीं आपका भी नाम तो नहीं कटा, ऑनलाइन देखें मतदाता सूची...जनिए पूरी प्रक्रिया
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:54 PM (IST)
UP Voter List News: देश के लगभग 9 राज्यों के साथ अब प्रदेश में SIR की प्रक्रिया चल रही है। (UP Voter List News ) मतदाता अपनी वोटरलिस्ट अपडेट कराने के लिए फॉर्म भर रहे हैं। अब वोटरों को अपना सूची में नाम देखना आसान कर दिया है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नागरिक अपने नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि दर्ज कर अपनी उपस्थिति सूची में पुष्टि कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जब नाम पंजीकरण करेंगे तब आपके पास पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक होने चाहिए। यह सुविधा मतदाताओं को मतदान के समय किसी भी असुविधा से बचाने के लिए प्रदान की गई है।
मतदाता ऑनलाइन देख सकते हैं अपना नाम | UP Voter List News
मतदाता अपने नाम की पुष्टि BLO कार्यालय में उपलब्ध वर्ष 2003 और 2025 की सूची से कर सकते हैं. इसके अलावा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in के वोटर सर्विस सेक्शन में जाकर पीडीएफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
SIR में वोटर लिस्ट से कट जाए नाम तो क्या करें ? UP Voter List News
अब इस प्रक्रिया में कई लोग सोच रहे होंगे कि SIR के दौरान अगर उनका नाम कट जाता है तो वे क्या करेंगे। तो उसके लिए बिना परेशान हुए एक साधारण सा प्रक्रिया अपनाना है।
अगर SIR के दौरान आपका भी नाम वोटर लिस्ट से कट गया है तो आप नाम जुड़वाने के सामान्य प्रोसेस के तहत ही ये काम करव सकते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से या बीएलओ से बात करके नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ देना होगा। नाम जुड़वाने का प्रोसेस वही रहेगा, जो सामान्य तौर पर रहता है। एसआईआर सिर्फ वोटिंग लिस्ट को अपडेट करने जैसा है। नाम ना आने की दशा में आसानी से नाम जुड़वाया जा सकता है।

