मुजफ्फरनगर: कब्र से निकलवाया गया कंपाउंडर का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 11:14 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव में एक कंपाउंडर का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने रविवार को बताया कि सुहैल (25) एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्य करता था। सुहैल के पिता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उसके शव को शनिवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीओ ने बताया कि सुहैल के पिता भूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया है कि पैसे के विवाद में उसके बेटे की हत्या कर दी गई, लेकिन 26 जून, 2022 को उसकी मौत का कारण दुर्घटना में हुई मौत बताया गया था और शव को दफना दिया गया था। उन्‍होंने बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static