कृषि उपकरण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, गोली लगने से एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 04:16 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव में खेत समतल करने वाले कृषि उपकरण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि उसके दो बेटों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेरठ अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को बिजनौर कोतवाली के गांव स्वाहेडी में रामबहादुर के पुत्र पिंकू,विपुल और नवनीत किसी उपकरण से अपना खेत समतल कर रहे थे, तभी देवेन्द्र(60) और उसके पुत्र मोहित व अतुल ने वहां आकर उनपर उपकरण चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए उनसे इसे वापस मांगा। उन्होंने बताया कि इस पर कहासुनी के बाद रामबहादुर के पुत्रों पिंकू,विपुल और नवनीत ने देवेंद्र और उनके बेटों पर चाकू और अवैध तमंचे से हमला कर दिया। देवेन्द्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मोहित,अतुल और वंश को जिला अस्पताल ले जाया गया।

 उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने पर मोहित और अतुल को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रासुका (एनएसए) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static