राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का इस कदर बेलगाम हो जाना बेहद चिंताजनक और खतरनाक: कांग्रेस नेता पाठक

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 04:09 PM (IST)

नोएडा: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने पुलिस हिरासत में हर मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का ‘‘इस कदर बेलगाम हो जाना बेहद चिंताजनक और खतरनाक'' है।
PunjabKesari
'हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया शाखा की अध्यक्ष पाठक ने यह भी दावा किया कि हिरासत में हत्याओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। जेल में बंद माफिया-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को राज्य के बांदा जिले के एक अस्पताल में मौत के बाद पाठक की यह टिप्पणी आई है। बांदा जेल में बंद अंसारी (63) की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पाठक ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिस हिरासत में मौत की खबरें आती हैं। हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश का कोई हिस्सा या वर्ग इससे अछूता नहीं रहा है। मरने वालों में दलित, मुसलमान, ब्राह्मण, व्यापारी, पिछड़ा वर्ग, हर जाति के लोग हैं।'' उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में हुई हर मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए। सरकार और पुलिस प्रशासन का इस कदर बेलगाम हो जाना आम जनमानस और कानून के राज के लिए बेहद चिंताजनक और खतरनाक है।''
PunjabKesari
हमें जो भी करना होगा वह अदालत के माध्यम से करेंगे: उमर अंसारी
इससे पहले, अंसारी के बेटे उमर ने संवाददाताओं से कहा कि परिवार उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा और ‘‘हमें जो भी करना होगा वह अदालत के माध्यम से करेंगे।'' समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भी अंसारी की मौत की जांच की मांग की है, वहीं भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें.....
Raju Pal Murder Case: विधायक पूजा पाल ने अदालत के निर्णय का किया स्वागत, बोलीं- 'मैं अदालत के निर्णय से संतुष्ट हूं'

प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड में आज लखनऊ की एक अदालत द्वारा अभियुक्तों को दोषी करार दिए जाने के निर्णय का राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने स्वागत किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इन अभियुक्तों को फांसी की सजा होनी चाहिए थी। लखनऊ की एक विशेष सीबीआई अदालत ने बसपा के विधायक रहे राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को सात लोगों को दोषी ठहराया। इस मामले में माफिया से नेता बना अतीक अहमद भी आरोपी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static