'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बवाल, कांग्रेसियों ने की रोक की मांग

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 10:06 AM (IST)

आगराः फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर रिलीज होते ही उत्तर प्रदेश में भी इस पर विवाद शुरू हो गया है। आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म नहीं लगाने की चेतावनी दी है। साथ ही फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों को ज्ञापन देकर फिल्म नहीं लगाने के लिए कहा है।

फिल्म के विरोध पर मुख्य अभिनेता अनुपम खेर का कहना है, 'जितना ज्यादा वे (कांग्रेस नेता) विरोध करेंगे, उतना ही ज्यादा प्रचार फिल्म को हासिल होगा। पुस्तक वर्ष 2014 से बाजार में है, तब से अब तक तो कोई विरोध नहीं किया गया। फिल्म भी उसी पर आधारित है। अनुपम खेर ने कहा कि इस फिल्म को 'ऑस्कर' के लिए नॉमिनेट होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि दर्शकों को मनमोहन सिंह का किरदार बहुत पसंद आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static