तमाशा देखिए आप लखनऊ में हैं! चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस वाले को स्कॉर्पियो में लटका कर चकरगिन्नी बना डाला; 10 KM तक मची हाय तौबा, Video Viral

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:17 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियमों के उल्लंघन के आरोप में जांच के लिए एक एसयूवी रोकने पर कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को वाहन में लटकाकर लगभग 10 किलोमीटर तक घुमाया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल वाहन जब्त किया जा चुका है। 

पुलिस के अनुसार, घटना 15 नवंबर को सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के शाहिद पथ पर हुई। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो कार चालक कृष्ण कुमार गोस्वामी शाहिद पथ तिराहा पर वाहन रोकने से इनकार करने और यातायात में बाधा उत्पन्न करने के बाद फरार हो गया। कांस्टेबल रंजीत कुमार यादव ने शिकायत में कहा कि घटना दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई जब बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो कार का चालक यात्रियों को बैठाने के लिए रुका, जिसके बाद यातायात पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचे। शिकायत में कहा गया है कि वाहन चालक ने शुरू में पुलिस के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया और फिर दो यात्रियों के साथ तेज रफ्तार से वाहन लेकर भाग गया, जबकि कांस्टेबल वाहन से लटका रह गया। 

यातायात पुलिसकर्मियों की मदद से पुलिस ने सेवई पुलिस चौकी के पास कार को रोक लिया। इसके बाद गोस्वामी पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछताछ किए जाने के दौरान घटनास्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह सरोजिनी नगर इलाके के अमौसी बाजार का निवासी है। कृष्णा नगर के सहायक पुलिस आयुक्त राजनीश वर्मा ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य संबंधित धाराओं में गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वर्मा ने मीडिया को बताया, “आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसयूवी को भी जब्त कर लिया गया है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static