विवेक हत्याकांड: आरोपी सिपाही की पत्नी के अकाउंट में जमा हुए लाखों

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 05:21 PM (IST)

मेरठः विवेक तिवारी हत्याकांड से उत्तर प्रदेश का माहौल गरमा गया है। हत्याकांड के बाद से पुलिस-प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आरोपी सिपाही के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिपाही के समर्थन में खड़े है। यूपी पुलिस के सिपाही अपने सहकर्मी प्रशांत के लिए रकम जुटा रहे हैं। ये रकम प्रशांत की पत्नी राखी मलिक के मेरठ वाले बैंक खाते में जमा कराई जा रही है। 

सिपाहियों ने प्रशांत के परिवार के लिए 5 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रशांत की पत्नी का बैंक खाता नंबर फेसबुक, व्हाट्सएप्प और ट्विटर पर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के अनुसार राखी का मेरठ में एसबीआई की किनौनी शुगर मिल शाखा में खाता है।

29 सितंबर तक उसके खाते में महज 447.26 रुपये थे, जबकि अगले दिन लाखों रुपये जमा कराए गए। दावा है कि यह रुपये सिपाहियों ने मुहिम के तहत जमा कराए हैं। खुफिया विभाग ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। 

बता दें कि, हत्यारोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही है। वह पति के साथ गोमतीनगर थाने में ही तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static