मिशन मोड पर काम कर रहे विभाग, जून 2021 तक शुरू हो जाए गंगा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण: CM योगी

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 09:29 AM (IST)

लखनऊ:  उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेरठ से प्रयागराज के लिए गंगा एक्‍सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की सारी औपचारिकताएं पूरी कर इसे जून 2021 तक शुरू करने के शुक्रवार को निर्देश दिये। मुख्‍यमंत्री ने इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित विभागों को मिशन मोड में काम करने को कहा है।

शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर इस परियेाजना की समीक्षा में कहा कि सभी निर्माण कार्यों के प्रारम्भ के साथ ही उनके पूर्ण होने की तिथि निश्चित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को पूरी तेजी और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना के वित्त पोषण की सभी संभावनाएं तलाश की जानी चाहिए। बैठक में यूपीडा के मुख्य कार्य पालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने गंगा एक्सप्रेस-वे प्रवेश नियंत्रित (ग्रीनफील्ड) परियोजना के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static