राहुल गांधी की VIP सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल को ड्यूटी से गया हटाया, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:37 AM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की वीआईपी सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को एसपीजी कर्मियों से बहस करने के बाद ड्यूटी से हटा दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वीआईपी की सुरक्षा में सादी वर्दी में तैनात एसपीजी कर्मियों को पुलिस कांस्टेबल द्वारा गलतफहमी में रोके जाने के कारण ऐसा हुआ। एसपीजी जवानों ने कांस्टेबल पर नशे में होने का आरोप लगाया, जिसके बाद उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल नशे में नहीं था। फिलहाल उसकी जगह दूसरे कांस्टेबल की तैनाती की गई है। 

बता दें कि, राहुल गांधी दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं और रात में उनका मुसाफिरखाने अतिथि गृह में रूकने का कार्यक्रम था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static