वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी का काम जारी, सर्वे रोकने की अर्जी नामंजूर

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 07:20 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थानीय अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी का काम शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, हालांकि मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से एडवोकेट कमिश्नर को बदलने के लिये अदालत में एक अर्जी भी दाखिल की गयी। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने अदालत द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उसका यह भी कहना है कि एडवोकेट कमिश्नर अदालत के आदेश से अलग हटकर काम कर रहे है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में इस मामले पर आज सुनवाई हुयी तथा इसमें एडवोकेट कमिश्नर और वादी का पक्ष जानने के लिये समय दिया गया।

वहीं अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 09 मई मुकर्रर कर दी। इस बीच अदालत ने सर्वे का काम रोकने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया। अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में श्रंगार गौरी और अन्य पूजा स्थलों की वीडियोग्राफी का काम शुक्रवार को शुरु हुआ था। इस काम के लिये नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर को अपनी रिपोटर् अदालत को देनी है। इसके बाद 10 मई को सुनवाई होगी।  वीडियोग्राफी के दूसरे दिन इस परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static