कोरोनाः राज्यों की सीमाएं बंद करने को मायावती ने कहा ''अनुचित'', केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 03:12 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा देश में गहराता ही जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके संक्रमण को बढ़ता देख सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी की सीमा बंद करने का निर्देश दिए हैं। इस पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्यों की सीमाओं को बंद करने के प्रयासों को अनुचित बताते हुए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है।

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्यों के बीच सदभावना और सहयोग की जरूरत है। इसके लिए सीमाएं बंद नहीं की जानी चाहिए। यह फैसला गलत है इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों और मौतों के मद्देनजर केन्द्र तथा देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल एवं सदभावना के बजाय उनके बीच बढ़ता आरोप-प्रत्यारोप तथा राज्यों की आपसी सीमाओं को बंद करना अनुचित और कोरोना के विरूद्ध संकल्प को कमजोर करने वाला है। इसमें केन्द्र का प्रभावी हस्तक्षेप जरूरी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static