कोरोना वैक्सीन का आखिरी ड्राई रन आज, तीसरी बार पूर्वाभ्यास करने वाला UP बना देश का पहला राज्य

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 12:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का तीसरी बार पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने खुद इसकी मानीटरिंग की। सोमवार को सीएम योगी ड्राई रन का निरीक्षण करने सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में चल रहे पूर्वाभ्यास और उसकी तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा-निर्देष भी दिए।

जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश तीसरी बार पूर्वाभ्यास करने वाला पहला राज्य है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1,500 टीकाकरण केंद्र और तीन हजार बूथ बनाए गए। योगी ने खुद तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास की निगरानी की। वह लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) से वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े।

सीएम योगी ने टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे ट्रायल के माध्यम से आगे की तैयारियों को परखा। पूर्वाभ्यास के लिए लाभार्थियों को एसएमएस भेजा गया था। मैसेज में उन्हें  कहां और किस टीकाकरण केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, इसकी जानकारी दी गई थी, इससे पहले 2 जनवरी को लखनऊ फिर 5 जनवरी को प्रदेश भर में कोरोना वायरस टीकाकरण का ट्रायल किया जा चुका है। पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होगा। यूपी इससे पहले अपनी तैयारियां फुल प्रूफ करने में जुटा हुआ है।

बताया जा रहा है कि तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास में करीब 20000 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं पुलिस व अन्य विभागों के कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूर्वाभ्यास की पुख्ता तैयारी करें। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरे होंगे। पहले कमरे में लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा। दूसरे कमरे में कोरोना टीका लगाने की प्रैक्टिस होगी। तीसरे कमरे में लाभार्थियों को आधा घंटा आब्जर्वेशन में बैठाने की व्यवस्था की गई थी। कोरोना टीके की कोल्ड चेन मजबूत रहे और सुरक्षित ढंग से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई थी। अंतिम पूर्वाभ्यास के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दो पूर्वाभ्यास में मिली खामियों के आधार पर कोल्ड चेन बनाने से लेकर टीका लगाने तक की व्यवस्था में छिटपुट बदलाव किया गया। फिलहाल प्रदेश टीकाकरण के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static