कोरोना वायरसः मुरादाबाद में 230 लोग नजरबंद, घर के दरवाजों पर प्रशासन ने चस्पा किए पोस्टर

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:34 PM (IST)

मुरादाबादः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने 16 जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद लोग सड़कों पर इकट्ठे हो रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने पर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने विदेश यात्रा से लौटने वाले 230 लोगों को नजरबंद कर लिया है।
PunjabKesari
जिसके चलते प्रशासन ने जिले में ऐसे सभी लोगों के घरों के बाहर कोविड-19 होम क्वारंटीन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पोस्टर में विदेश यात्रा से लौटने वाले व्यक्ति का नाम, परिवार सदस्यों की संख्या, होम क्वारंटीन की अवधि अंकित है।

इस बारे में सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि पोस्टर चस्पा होने से आसपास के लोग भी सतर्कता बरतेंगे। इससे संक्रमण को फैलने से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल में फ्रांस से वापस लौटी एक छात्रा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित करते उनके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static