UP में काेराेना का कहर जारी: संक्रमण से 19 और लोगाें की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 06:33 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से और 19 लोग की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 से कुल 588 लोग की मौत हुई है। सोमवार को यह आंकड़ा 569 था।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंट में 576 लोग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6189 है और अब तक 12,116 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 64.13% लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 14676 नमूनों की कोविड जांच की गई। अब तक 5,88,186 नमूने जांचें जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में ऑटो रिक्शा और बस चालकों तथा साइकिल से चलने वाले लोगों के नमूने अलग-अलग जगहों से लिए गए हैं। इस माह के अंत तक इस तरह से करीब 25,000 नमूने लेकर उनकी जांच करने का लक्ष्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static